बीडीओ ने बड़कीकुड़ी में आम बागवानी का किया निरीक्षण
मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को नावाडीह के प्रभारी बीडीओ रौशन कुमार नावाडीह प्रखंड के पलामू पंचायत अंतर्गत बड़कीकुडी में प्रमोद कुमार महतो के जमीन पर मनरेगा के तहत किए गए आम बागवानी का निरीक्षण किया । यहां बीडीओ ने मनरेगा आयुक्त के निर्देश पर बागबानी मित्र भवानी देवी के कार्यशैली पर सुधार लाने की नसीहत दी गई । साथ ही 15 दिनों के अंदर सुधार करने का सख्त निर्देश दिया गया ।