टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : केंदा के भगुर डांगा डांगालपाड़ा इलाके में भु-धसान की घटना से इलाके मे आतंक पसर गया है। एक कुंआ जमीदोज हो गया। घटना मे इलाके की कई महिलाए बाल बाल बची। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने केंदा कोलियरी के एजेंट यु एस चौबे का घेराव किया। घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे के आसपास घटी। स्थानीय लोगों का आरोप है पास ही में बने ओसीपी मे धमाकों के कारण ही यह घटना घटि है। इनका कहना है कि पिछले कई सालों से वह धमाको के कारण उनके घरों मे आ रही दरारों के बारे शिकायत करते आ रहे हैं। ईसीएल प्रशासन के खिलाफ कई बार आंदोलन भी किया गया है मगर सिवाय आश्वासन के उनको कुछ भी नहीं मिला। अपनी जान की बाजी लगाकर यहां रहने को मजबूर हैं। गर्मी से पहले जनसाधारण के इस्तेमाल के लिए बनाए गए कुंए के धस जाने से गर्मीयो मे पानी की किल्लत हो सकती है। इस संदर्भ मे एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि वह पुर्नवास चाहते हैं क्योंकि इस तरह बार-बार हो रही भु-धसान की घटनाओं से इलाके के लोग भयभीत है। वहीं एक महिला ने भी घटना के लिए ओसीपी मे होने वाले धमाको को जिम्मेदार ठहराया।