पत्रकार के दिवंगत पिता का किया गया अंतिम संस्कार
नावाडीह प्रखंड के पोटसो निवासी सह पत्रकार लालमनी महतो के पिता देवी महतो के निधन की सूचना पर मंगलवार की सुबह डुमरी प्रमुख सह आंसू के डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी पोटसो पहुंची । यहां प्रमुख ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स दिया । साथ ही मृतक के आत्मा शांति को ले दो मिनट का मौन धारण किए । पोटसो घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान जिप सदस्य फुलमती देवी, आजसू बोकारो जिला उपाध्यक्ष बब्बन यादव, नावाडीह प्रखंड सचिव दौलत महत, धनेश्वर ठाकुर, मोहन महतो, छक्कन महतो, रुपलाल महतो, शशांक शेखर आदि उपस्थित थे।