स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के रूपनारायणपुर भाजपा कार्यालय में मंगलवार देर शाम उपद्रवियों ने तोड़ फोड़ की और मौजूद कार्यकर्ता के ऊपर जान लेवा हमला किया। इस हमले में अनूप चौहान और अजय प्रसाद घायल बताये जा रहे है, इन्हे गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया है। भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले के विषय में भाजपा नेता गोपाल राय ने फोन पर बताया कि पूरे घटना में तृणमूल कांग्रेस की हाथ है, चुनावों को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है। वही तृणमूल कांग्रेस सलानपुर ब्लॉक अध्यक्ष भोला सिंह ने पूरे घटना से तृणमूल कांग्रेस को अलग करते हुए कहा कि, यह विवाद कुछ बकाया पैसे को लैकर था जिसे भाजपा राजनीतिक रूप देने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मौके पर सलानपुर थाना के आला अधिकारी मौजूद है।