टोना आलम एएनएम न्यूज, जमुड़िया : मंगलवार को जमुड़िया चेंबर आफ कामर्स कार्यालय मे एक जरुरी बैठक की जिसमें 26 फरवरी को कैट द्वारा बुलाए गये भारत व्यापार बंद का समर्थन किया गया और कहा गया कि उस दिन यहां भी संपुर्ण व्यापार बंद रखा जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रचार के लिए पहले से ही लिफलेट बांटे जाएंगे साथ ही एक रैली भी निकाली जाएगी जिससे इनके विरोध के बारे मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया जा सके। जिएसटी की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग करते हुए परिवहन संस्थायो ने भी चक्का जाम करने का फैसला किया है। मंगलवार की इस बैठक मे विभिन्न चेंबरो के प्रतिनिधि शामिल थे जिनमें दुर्गापुर चेंबर के अध्यक्ष कवि दत्ता जमुड़िया चेंबर के अध्यक्ष जयप्रकाश दोकानिया सचिव अजय कुमार खेतान उपाध्यक्ष महेश स्वादिया साथ ही कैट के राष्ट्रीय सदस्य आर पी खेतान भी विशेष रूप से मौजूद थे।