टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज : मंगलवार को रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। माकपा नेता सोमनाथ चटर्जी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये जिनमे सबसे प्रमुख आरोप था कि वह माकपा के विधायक है इसी वजह से उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो मे बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलो वाटर कुलर के साथ वाटर पिउरिफायर लगवाने के लिए विधायक निधि से फंड मुहैया कराया गया था मगर सिर्फ वाटर कुलर लगाया गया है पिउरिफायर नही। इससे स्कुल के मासुम बच्चों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। रुनु दत्ता ने पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन पर भी उनके विकास कार्यो मे खलल डालने या देर करने का आरोप लगाया ताकि चुनाव मे तृणमूल यह कहकर लोगों को बरगला सके कि माकपा के विधायक ने अपने कार्यकाल मे जनता के लिए कुछ भी नही किया।