टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : इन दिनों रोज़ाना ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे उछाल आ रहा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल डिजल पर लिटर मे एक रुपये की रियायत दी है ताकि ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोगों को कुछ हद तक राहत मिले। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भी ऐसे किसी पहल की मांग करते हुए आज जमुड़िया विधानसभा के जमुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की तरफ से पेट्रोल डिजल और गैस की कीमतों मे बेताहाशा वृद्धि के खिलाफ आखलपुर पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जमुड़िया ब्लाक एक के तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद अध्यक्ष पिंटु दत्ता ने कहा कि ईंधन की कीमतों मे जितना उछाल आएगा उनका आंदोलन भी उतना ही तेज होगा। आंदोलनकारियों ने ईंधन की कीमतों मे बेताहाशा वृद्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा।