एएनएम न्यूज़, डेस्क : आज सुबह कटिहार जिले के एनएच 31 पर कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक भीषण रोड हादसा हुआ। एक ट्रक से टकराकर कार को टक्कर मारते हुए एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे कोसी पुल पर एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की नवगछिया की तरफ ही जा रहे ट्रक से साइड लेने के क्रम में स्कॉर्पियो आगे बढ़ा ही था कि सामने से बाइक आ गई। इससे तीनों ही गाड़ियां असंतुलित होकर टकरा गईं। यहां बता दें कि कल भी कटिहार में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए थे।