एएनएम न्यूज़, डेस्क : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया। इस बार कपिल शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रह है जसिमे वो व्हीलचेयर में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे। वंहा बैठे पैपराजी उनसे बात करने की कोशिश की तो वो काफी गुस्से में दिखे।
फोटोग्राफर्स कहते हैं- कपिल सर कैसे हैं... सर वीडियो ले रहे हैं...इसके बाद कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग। इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर...थैंक्यू सर। जिसपर कपिल आगे कहते हैं- उल्लू के पट्ठे।