पत्रकार को पितृ शोक
हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के नावाडीह पत्रकार सह पोटसो गांव निवासी लालमनी महतो के 83 वर्षीय पिता देवी महतो का निधन सोमवार की दोपहर लगभग चार बजे हो गया । देवी महतो लंबे समय से बीमार चल रहे थे । घर में रहकर ही स्वस्थ लाभ ले रहे थे । देवी महतो की मौत पर नावाजिब के पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है । लालमनी महतो ने बताया कि अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा । मृतक अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गए है । घटना के बाद मृतक की पत्नी शांति देवी, पुत्र लालमनी महतो, इंद्रदेव महतो, पुत्रवधु वीणा देवी, सरस्वती देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।