राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबानी : आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस का नया नारा “बांग्लर निजेर मेये चाये”। पत्रकार वार्ता में बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असित सिंह उपस्तिथ रहे। पत्रकारो से बात करते हुए विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य के लोग ममता बनर्जी को फिर राज्य के सीएम के रूप में देखना चाहते है, इसलिए चुनावो में तृणमूल कांग्रेस “बांग्लर निजेर मेये चाये” यह स्लोगन के साथ इस बार भी जीतेगी है। बाराबनी और सालानपुर क्षेत्र के लोग बखूबी जनाते है, कोन से सरकार ने पेयजल, घर, रोजगार एंव शांति दी है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी का उदेश्य शांति और विकास है, इस बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बने जा रही है इसका मुझे पूरा यकीन है।