टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुडिया: जमुड़िया नीघा की जनता अपने घर की बेटी को ही चाहती है इस स्लोगन को सामने रखकर आज जमुड़िया विधानसभा के नीघा इलाके मे जमुड़िया के को-आर्डिनेटर अभिजित घटक ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 फरवरी को बंगाल अपनी बेटी को चाहती है इस स्लोगन का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने कहा कि आज जमुड़िया मे इसका उद्घाटन किया गया। अभिजित घटक ने कहा कि मातंगिनि हाजरा प्रितिलता वाद्देदार जैसी महिलायो ने बंगाल को हमेशा एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता मातृशक्ति की आराधना करती है। अभिजित घटक ने कहा कि आज चुनाव के समय बाहरी ताकते आकर बंगाल की संस्कृति को नुकसान पहुंचाने पर तुली है इसी वजह से इस स्लोगन की खास जरुरत पड़ी। उनका दावा था कि यह स्लोगन बंगाल के हर शख्स के दिल की आवाज़ है। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व मे बंगाल मे पिछले दस सालों के कार्यो का लेखा-जोखा पेश करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी के राज मे इस प्रदेश की महिलाओ के साथ-साथ सभी का विकास हुआ है। उन्होंने गांवो मे विकास कार्यो का भी लेखा जोखा पेश किया। अभिजित घटक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने रविवार को आसनसोल मे एक जनसभा की जहां से उन्होंने एकबार फिर लोगों को बरगलाने की कोशिश की ठिक वैसे ही जैसे 15 लाख एकाउंट मे आएंगे या दो करोड़ नौकरीओ का झांसा दिया गया था। अभिजित घटक ने दावा किया कि अगर बंगाल कि जनता का कोई विकास कर सकती है तो वह बंगाल की बेटी ममता बनर्जी ही कर सकती है।