टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज शहर के 92 नंबर वार्ड में पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के सभापति माननीय श्री रुपेश यादव के नेतृत्व में डोर टू डोर , ममता दीदी की विकास मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ साथ दुआरे सरकार की योजनाओं के माध्यम से सभी लोगों को लाभ मिला है। डोर टू डोर से पता चलता है कि दुआरे सरकार के प्रकल्प सफल साबित होता है और लोगों को इसका लाभ भी प्राप्त हो रहा है। लोगों से बातचीत में पता चला कि ममता दीदी की विकास योजनाओं से लाभान्वित हैं और ममता दीदी से खुश हैं और कई महिलाओं ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता दीदी के प्रति महिलाओं ने आस्था रखते हुए एवं खुशियां जताते हुए कहा कि ममता दीदी ही बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री होने जा रही है और सभी महिलाएं एकजुट होकर ममता दीदी के साथ है।
उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस के सह सभापति माननीय श्री सदन कुमार सिंह, (तपन वाद्यकर) बुढ़ा दा, बबलू अंसारी, संतोष सिंह, शशि शर्मा, ए इकबाल (पप्पू) और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।