टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : हर बुथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती और चुनाव के समय उनकी सुरक्षा की मांग पर आज दुर्गापुर के एनआईटी प्रशिक्षण केन्द्र के बाहर बैठकर मतदान कर्मीओ विरोध दिखाना शुरु कर दिया। इनका कहना था कि सौ प्रतिशत बुथो पर केंद्रीय बलों की तैनाती करनी होगी वरना वह चुनावी ड्यूटी नही करेंगे। प्रशिक्षण केन्द्र के मुख्य गेट के सामने बैठकर इन्होने प्रर्दशन किया। पोलिंग आफिसर टिरंजीत धीवर ने कहा कि चुनाव करवाने के क्रम मे इनको काफी बुरे अनुभवो से गुजरना पड़ा था। राज्य की पुलिस पर इनको कोई भरोसा नही है। इसी वजह से इन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सौ प्रतिशत बुथो पर केंद्रीय बलों की तैनाती नही की गई तो यह चुनावी ड्यूटी नही करेंगे।