एएनएम न्यूज़, डेस्क : राष्ट्रीय जांच ब्यूरो ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा क्षेत्र के एरिया इंजीनियर अभिजीत दास को साढ़े 19 हजार 500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल राष्ट्रीय जांच ब्यूरो की टीम अभियंता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। बता दे इंजीनियर की शिकायत एक फर्म ने की थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने अभिजीत दास को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।