पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, नियामतपुर : आज नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित ट्रेड लाईसेन्स कैम्प का समापन दिवस पर आसनसोल नगर निगम के ट्रेड लाईसेन्स अधिकारी बुबाई चंद्र घोष, जयकांत पासवान, समीर घोष और अरिन्दम माजी को चेंबर के तरफ से पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
नगर निगम के अधिकारी बुबाई चंन्द्र घोष ने चेंबर सदस्यों के बारे मे कहा की सभी सदस्यों ने सहयोग किया और कहा इतनी भीडभाड़ कैम्प मे चेंबर सदस्यों के सहयोग के बिना कैम्प सफल नहीं हो पाता। विदित हो की चेंबर द्वारा एक फरवरी से बीस फरवरी तक ट्रेड लाईसेन्स कैम्प मे पन्द्रह सौ आवेदन पत्र जमा लिया गया। बता दे ट्रेड लाईसेन्स के द्वारा पच्चीस लाख से अधिक धनराशि प्राप्त हुआ।
चेंबर अध्यक्ष अशोक सिंह और चेंबर सचिव गुरविंदर सिंह ने नगर निगम के सभी अधिकारियों और चेंबर के सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। ज्ञात हो की पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष अधिक आवेदन पत्र जमा हुआ और धनराशि भी अधिक प्राप्त हुआ।