टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : एटीएम के सुरक्षा कर्मी पर धारदार हथियार से वार करने के कारण सुरक्षा कर्मी जयंत बाउरि बुरी तरह घायल हो गए। घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई है। दुर्गापुर थाने की पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। यह घटना है दुर्गापुर थाने के बेनाचट्टि बाजार के एक सरकारी बैंक के एटीएम काउंटर की। एटीएम काउंटर के बाहर और अंदर खुन के धब्बे देखे गए। एटीएम मे लुट के इरादे से आए युवको को रोकने के कारण यह हमला किया गया या इसके पीछे कोई और वजह थी पुलिस इसकी तफ्तीश मे जुट गई है। जयंत बाउरि किसी तरह घटनास्थल से थोड़ी दुरी पर स्थित ए जोन फांड़ि तक पंहुचने मे कामयाब रहा। पुलिस ने जयंत को अस्पताल मे दाखिल कराया। पुलिस हमले के पीछे के कारणों को ढूंढने मे जुट गई है।