जामुड़िया: पिछले नौ दिनों से लापता जामुड़िया थाना अन्तर्गत पुनियाटी वर्कशॉप के पिटोरिया निवासी सूरज कोड़ा (26) का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की धमकी दी है । वहीं लापता युवक की मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है । सूरज के पिता काजल कोड़ा ने बताया कि बीते 12 फरवरी शुक्रवार को सूरज शिवपुर मंदिर जाने के लिए संध्या घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा । परिजनों द्वारा अंचल में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर 14 फरवरी को जामुड़िया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया । उन्होंने कहा कि दो साल पहले ही नवादा में उसकी शादी हुई है । सूरज का इलाके में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। श्री कोड़ा ने कहा कि पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा मूकदर्शक बने रहने के कारण उसके सकुशल वापसी को लेकर परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है । वहीं सूरज के अब तक कोई सुराग नहीं मिलने के कारण स्थानीय लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।