जामुड़िया : पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के खिलाफ शनिवार को भाजपा मंडल एक कि तरफ से आर नाय अन्याय के तहत एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई ।
जोकि तपसी इलाके के कुनुस्तोरिया कांटा मोड़ से निकल कर चाकदोला बहादुरपुर मोड़ होते हुए मंडल एक में पड़ने वाले सभी पंचायतों की परिक्रमा करते हुए अंत मे मदनतोड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में समाप्त हुई। जामुड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लखन बावरी एवं सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह के नेतृत्व मे यह रैली निकाली गयी । इस संदर्भ मे लखन बावरी ने कहा कि शनिवार की रैली का आयोजन टी एम सी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली गयी थी। इसके जरिए भाजपा के आर नय अन्याय अभियान को और मजबूत कीया गया । उन्होंने तृणमूल के नेताओं पर भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन पर हुई हमले का हवाला देते हुई उन्होंने कहा कि जिस राज्य मे मंत्री भी सुरक्षित नही है वहां आम आदमी की क्या बिसात। साथ ही उन्होंने कि ममता बनर्जी के राज मे महिलाए भी सुरक्षित नही है आए दिन महिलायो पर तमाम अत्याचार हो रहे हैं । इसीके खिलाफ शनिवार की रैली का आयोजन किया गया ।