टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : आज जामुड़िया के टाउन हॉल में तृणमूल युवा कांग्रेस के द्वारा एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल युवा कांग्रेस के कर्मी एवं नेता गण उपस्थित थे। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिले के जिला सभापति अपूर्व मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला के युवा सभापति रुपेश यादव एवं तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया विधानसभा के को-ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक, पूर्ण शशि राय और साधन राय इस कर्मी सम्मेलन में उपस्थित थे।