टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाने के माधवपुर ओसीपी के नीकट हरिशपुर गांव और ईसीएल के कजोड़ा एरिया क्षेत्र मे भुधसान की घटना से जिनको नुकसान पहुंचा है उनको पुर्नवास देने की मांग पर पिछले कई हफ्तों से ईसीएल के विभिन्न दफ्तरो और खदानों के समक्ष विक्षोभ दिखाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार और शनिवार को ग्रामीणो ने ईसीएल के जामबाद ओसीपी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रास्ते पर बैठ गए जिससे खदान का परिवहन रुक गया। प्रर्दशन के दौरान ग्रामीणो ने कजोड़ा एरिया के जेनरल मैनेजर का पुतला बनाया और हाथो मे झाड़ु और काले झंडे लेकर पुर्नवास की मांग पर नारे लगाते रहे। तृणमूल के जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया भी प्रद्रशनकारीयो के साथ थे। ग्रामीणों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से आंदोलन करने के बाद भी हरिपुर गांव के लोगों को न्याय नही मिला इसी वजह से उनको घरबार छोड़ कर सड़क पर जीवन यापन करना पड़ रहा है। उन्होंने ईसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक इनकी समस्याओं का हल नही निकला तो सोमवार को कजोड़ा एरिया के सभी खदानों मे कामकाज ठप कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणो पर जुल्म अब बर्दाश्त नही किया जाएगा।