टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : बंगाल विधानसभा की चुनाव की तारीखो की घोषणा से पहले ही दुर्गापुर मे सी आर पी एफ के जवान आ गए। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह केन्द्रीय बल की पहली खेप है। इस खेप मे ट्रेन 12 कंपनी केंद्रीय बल थी। दुर्गापुर मे दो कंपनी केंद्रीय दल उतरी। इनमे से एक कंपनी बीरभुम और एक कंपनी बांकुड़ा जाएगी। अन्य दलो मे एक कंपनी बर्दवान डानकुनि मे पांच कंपनियां और कोलकाता के चितपुर मे चार कंपनियां उतरेंगी। दुर्गापुर स्टेशन मे इन दलों का स्वागत करने सी आर पी एफ के अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही जिन थाने मे जाएंगे उन थानो के अधिकारी भी थे।