place Current Pin : 822114
Loading...


केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बाइक रैली

location_on WEST BENGAL, ASANSOL access_time 19-Feb-21, 05:49 PM

👁 139 | toll 48



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में तृणमूल से संबंधित कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की ओर से आज एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व केकेएसससी महासचिव हरेराम सिंह एवं तृणमूल पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने किया। अंडाल स्थित मां पद्मावती मंदिर में पूजा-अर्चना उपरांत इस रैली की शुरुआत की गई जो मोती बाजार, बहुला, हरिपुर के रास्ते होते हुए पांडवेश्वर के पांच पांडव मंदिर पर जाकर समाप्त की गई जहां इस रैली टूटकर एक विशाल जनसभा का रूप ले लिया। पांडव मंदिर में पूजा-पाठ के बाद सभी लोगों को भोजन कराया गया तदुपरांत वहां बनाए गए मंच से टीएमसी नेताओं ने जनता को संबोधित किया। टीएमसी ने इस रैली में 10 हजार से अधिक बाइक के सहारे 15 हजार अधिक लोग जुटने के दावे किए। जनता का हौसला बढ़ाते हुए हरेराम सिंह ने कहा यह रैली जबरदस्ती या फिर पैसा देकर बुलाई गई रैली नहीं है बल्कि इस रैली के दौरान बड़ी संख्या में केकेएसससी के पदाधिकारीगण एवं टीएमसी से जुड़े जमीनी स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद है। नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा इस विशाल रैली को देख बीजेपी के लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिल गया। कहा कि जो लोग पांडवेश्वर में बदलाव के झूठे दावे पेश कर रहे है उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है। अभी तो या सिर्फ शुरुआत है अभी लोगों को आगे बहुत कुछ देखना बाकी है। हम सबको मिलकर पांडवेश्वर में फिर से टीएमसी को जीत दिलानी है एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत का उपहार देना है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play