टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर के बाजार मे एक गैर सरकारी बैंक के कर्मी के घर पर सीबीआई ने दबिश दी। परिवार का आरोप है कि सौरव कुमार को ढूंढने आए थे वह गलती से सौरव अग्रवाल के घर आ गये थे। दुर्गापुर के बेनाचिति के गुरुद्वारा रोड इलाके के 75 विवेकानंद पल्ली के घर पर सीबीआई की विशेष टीम ने दबिश दी। शुक्रवार को करीब दो घंटे तकसीबीआई ने उस घर मे दबिश दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस घर के व्यक्ति ने एक निजी बैंक से दुसरे निजी बैंक मे नियुक्त हुये। हालांकि सीबीआई ने दबिश के कारणो का खुलासा नही किया। उस घर के एक सदस्य ने कहा कि गलती से सीबीआई की टीम उनके घर आयी थी। यह कहकर वह मामले से कन्नी काट गये है।