मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज़, जम्मू : एक दिल दहला वाली घटना सीसीटीव में कैद हो गयी। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के बाघाट बाजार में एक आतंकी ने अचानक एक दुकान में मौजूद दो पुलिस के जवानों पर गोलियां बरसा दी। आतंकी के गोलियो से घायल जवानों ने श्रीनगर अस्पताल में दम तोड़ दिया।