स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीबीआई के छापे ने एक बार फिर कोयला माफियाओं के बीच हड़कंप मचा दिया है। आसनसोल अवैध कोयला करबारियो के घरों एवं उनके विभिन्न ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से सीबीआई की टीम छापामारी अभियान शुरू की है। आसनसोल और रानीगंज के अवैध कोयला कारोबारियों के घर एवं उनके ठिकानों पर तलासी चलाकर बहुत अहम दस्ताबेज जब्त की है। कोयला कारोबारी जयदेव मंडल के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की है। जिसके बाद से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान आसनसोल के कई सफेदपोश लोगों के बारे में भी सीबीआई को जानकारी हाथ लगी है। इस संबंध में जयदेव मंडल से संपर्क नहीं हो सका है। उसके सहयोगी भी फरार है।गौरतलब है कि जय देव मंडल पहले अवैध कोयला कारोबार कर चुके के हैं। वे भू माफिया के रूप में भी प्रसिद्ध रहे हैं।