टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टी एम सी के कल्याण के लिए काकसा के गढजंगल के श्यामरुपा मंदिर में यज्ञ किया गया। दुर्गापुर नगर निगम की पार्षद धृति बैनर्जी जालान के प्रयास से पुरोहित सम्मेलन किया गया जिससे इलाके के तमाम पुरोहितों ने हिस्सा लिया। धृति बैनर्जी ने कहा मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित टी एम सी और देश वासियों के कल्याण के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी का जन्म दिन है। उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए पुजा अर्चना की गई साथ ही दोपहर में अन्नकुट की व्यवस्था थी ।