place Current Pin : 822114
Loading...


आसनसोल मंडल : रेल प्रबंधक ने स्‍टेशन का किया निरीक्षण

location_on ASANSOL, RAILWAY access_time 01-Dec-20, 06:55 PM

👁 134 | toll 41



1 2.0 star
Public

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल मंडल में 02 दिसंबर, 2020 के प्रभाव से गैर-उपनगरीय पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने जा रहा है। आरंभ में 33 उप-नगरीय पैसेंजर ट्रेनें समूचे आसनसोल मंडल में चलेगी। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने इसी को ध्यान में रखते हुए आज आसनसोल स्टेशन पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स की तैयारी और रखरखाव के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री सरकार ने आसनसोल स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं, भीड़ प्रबंधन प्रक्रिया, सैनिटाइजिंग मशीनों के कामकाज, थर्मल जांच बिंदु, सामुदायिक दूरी को बनाए रखने हेतु स्टेशन प्लेटफार्म पर और बैठने की बेंचो को चिह्नित किए जाने आदि का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) की स्‍थिति का तथा विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं, स्वच्छता, संरक्षण एवं स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की। श्री सरकार ने टिकट बुकिंग काउंटरों का दौरा किया एवं टिकट-विक्रय संबंधी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। रेलवे इस गैर उपनगरीय पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के सुचारू रूप से परिचालन के लिए निम्नलिखित कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करने हेतु यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है : ● ट्रेनों में अथवा स्टेशनों पर रहने के दौरान मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। ● कृपया आपसी प्रत्यक्ष दूरी को बनाए रखें। ● यदि अस्वस्थ महसूस कर रहे हो, तो ट्रेन यात्रा से बचें। ● कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए व्‍यक्‍तिगत सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए सभी अपना सहयोग बनाए रखें।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play