place Current Pin : 822114
Loading...


कृषि बिल कुछ पूंजीपतियों को फायदा।

location_on कुकड़ू access_time 18-Feb-21, 10:34 PM

👁 114 | toll 44



Anonymous
Public

कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गुरुवार को कुकड़ू हाट मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा किसान बिल के विरोध में आयोजित आक्रोश रैली कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. गुरुचरण महतो ने किया। आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि काले कृषि कानून को लेकर किसान लगातार 80-85 दिन से आंदोलनरत हैं,लेकिन वतर्मान केंद्रीय भाजपा सरकार कोई भी विचार नही कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब से गद्दी में आयी है। जिससे हमारे यहां के लोगो को कोई फायदा नही है,चाहे वो नोटबन्दी हो,चाहे जीएसटी हो,चाहे किसान बिल हो। उन्होंने कहा कि जब भी को बिल आता है तो उस चीज़ से जुड़े लोगों से ऑडीनेन्स लाया जाता है,ओर लोगो का सुझाव लाया जाता है, यह लोकतंत्र का नियम और तकाजा है। लेकिन ऐसा नही हुआ, कृषि बिल कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये लाया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय लोगो ने ग्रामीण विकास मंत्री को जर्जर सड़क, पुल निर्माण सहित कई जनसमस्याओं से अवगत भी कराया और इसको लेकर लोगो ने मांग पत्र भी सौपा। जिसपर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने स्थानीय समस्याओं का जल्द से जल्द दूर करने का आस्वासन दिया। वही उन्होंने जेपीएससी सहित विभिन्न कार्यालयो में खाली पड़े पदों को भरने की बाते कही। साथ ही उन्होंने बजट में कुछ नई योजनाओं को शामिल करने की बाते कही। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 2021 को रोजगार सृजन वर्ष घोषित किया है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पैंशन मे बीपीएल की बाध्यता को खत्म दिया है। मौके पर एसडीएम रंजीत लोहरा, एसडीपीओ धीरेन्द्र बंका, बीडीओ कुकड़ू गिरिजा शंकर महतो, ईचागढ़ सीओ अभिषेक कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा, शैलेज सिंह, मोहम्मद मूर्तेज़, सुनील कुमार महतो,मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव गुलरेज अंसारी, मुबारक मोमिन,शमीम अंसारी, मोहाशिन रजा, मेयर शोभारानी महतो सहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play