टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : मुर्शिदाबाद जिले के निमटीटा रेलवे स्टेशन पर देर रात मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए बमबाजी की घटना के बाद आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामलें को लेकर रेलवे और भाजपा पर आरोप लगाया था। आज दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सभी आरोपो को सीर से खारिज करते हुए कहा कि ये तृणमूल कांग्रेस का अंतर्कलह का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और रेलवे को इसके लिए दोषी नही ठहराया जा सकता है।