राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: सालानपुर जेमारी के कारगिल मैदान में बुधवार मरहूम शेख रियाज की याद में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में शिल्पांचल के 8 टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंटके विजेता रहे कादिर 11 ने तो सपेक्स 11 ने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एंव ब्लॉक् महासचिव भोला सिंह ने विजेता टीम को दस हजार के साथ वीनर ट्रोफी दी और रनर टीम को पांच हजार रुपये दिया गया।