टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जब से केंद्र सरकार ने कोयला उद्योग में एफ डी आई की घोषणा की है पुरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल राज्य के तमाम श्रमिक संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं इसी क्रम में आज ईसीएल के कुनूस्तोरिया एरिया के कुनूस्तोरिया कोलियरी के दो नंबर चाणक एवं पड़ासिया कोलयरी पीट पर श्रमिक मिटिंग का आयोजन किया गया। श्रमिक संगठन के केएससि की तरफ से ''मोदी हटाओ कोयला खदान बचाओ'' के बैनर तले इस पीट मिटिंग का आयोजन किया गया। कुनुस्तोरिया कोलयरी एक नम्बर पिट के जनसभा मे कोलियरी में काम कर रहे ईसीएल कर्मीयो के साथ-साथ भारी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे। इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला के को-ऑर्डिनेटर और के के एस सी जनरल सेक्रेटरी हरेराम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा कुनुस्तोरिया कोलयरी शाखा के के एस सी के सचिव संजय चौधरी, अध्यक्ष बालेश्वर मंडल, प्रबीर घोष, राजू मुखर्जी, मंजे चटर्जी संग क्षेत्र के तमाम तृणमूल कांग्रेस एवं श्रमिक संगठन के के एस सी के प्रतिनिधि इस सभा में उपस्थित थे। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है इसकी वजह केंद्र सरकार द्वारा अवांछित टैक्स है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के रुपश्री कन्याश्री योजनायो का प्रदेश की बेटीयो को लाभ मिला है मगर मोदी सरकार के ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' अभियान का लाभ शायद ही किसी को मिला हो। हरेराम सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता पश्चिम बंगाल सरकार की योजनाओं को केंद्र सरकार की योजना कहकर लोगों को बरगला रहे हैं।