टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दिदिरदूत अभियान के तहत रोटिबाटी ग्राम पंचायत अंतर्गत सावड़ाग्राम के अम्बेडकर स्मृति क्लब के निकट बुधवार को जामुड़िया विधानसभा तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक चुनावी सभा आयोजित की गई। इस मौके पर दिदिर दूत के रूप में बोलपुर के सांसद असित कुमार मल के साथ जिला परिषद की सभाधिपती सुभद्रा बाउरी, आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य पूर्णशशि राय, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, रोटिबाटी ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र प्रसाद नोनिया, तृणमूल के जामुड़िया विधानसभा संयोजक अभिजीत घटक, जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष साधन राय, महिला नेत्री राखी कर्मकार, मृदुल चक्रवर्ती, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला सचिव अर्जुन सिंह, संजीत मुखर्जी, देवराज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में तृकां कर्मी एवं समर्थक उपस्थित थे। असित मल ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी वाममोर्चा के 35 साल के शासन में पश्चिम बंगाल के लोग गुलाम की तरह जीवन बिता रहे थे। किसी भी विरोधी दल को सभा करने या पार्टी के प्रचार प्रसार करने की अनुमति नहीं थी। इलाके में एक भय का माहौल बना कर रखा जाता था। परंतु 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार गठन होने के बाद राज्य के लोगों को खुलकर जीने की आजादी मिली। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों से झूठे वादे कर सत्ता में आई है। केंद्र सरकार की उपेक्षा के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास का लहर दौड़ रहा है। इसी विकास की बहती धारा को और तेज गति प्रदान करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता फिर से ममता बनर्जी को ही अपना मुख्यमंत्री चुनेगी। अभिजीत घटक ने कहा कि जामुड़िया एवं रानीगंज विधानसभा को लाल दुर्ग के रूप में जाना जाता है। परंतु वाममोर्चा के शासन काल में दोनों ही विधानसभा को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे राज्य के साथ जामुड़िया एवं रानीगंज में भी चौतरफा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल सहित देश एवं विदेशों का भी मार्गदर्शन कर रही है। राज्य सरकार की कन्याश्री योजना की नकल देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं तथा आने वाले समय में इस योजना की नकल पूरा विश्व करेगा। सभा का सफल संचालन जिला परिषद के पूर्व सभाधिपती विश्वनाथ बाउरी ने किया।