टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज के बरदही तालाब मे उत्तम बाउरि नामक 35 वर्षीय एक युवक की लाश तैरता देख स्थानीय लोगों मे सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संदर्भ मे मृतक के भाई शुभ बाउरि ने कहा कि वह सात भाई है और वह रानीगंज के शालडांगा बाउरि पाड़ा के निवासी हैं। उत्तम मझले भाई थे उनकी शादी हो गई थी और उनकी तीन बेटियां भी है। शुभ ने बताया कि उत्तम दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे और रात मे कहीं शादी ब्याह होने पर केटरिंग भी किया करते थे। उन्होंने बताया कि घर मे किसी प्रकार की पारिवारिक अशांति नही थी। हालांकि उत्तम कुछ मानसिक तनाव मे जरुर थे।