टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत दफ्तर के समक्ष मैदान मे बुधवार को एस एस टी समुदाय की तरफ से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहां बीरभुम के सांसद असित माल जमुड़िया विधानसभा के को आर्डिनेटर अभिजित घटक, बुधन रुईदास, पंचानन रुईदास, दीनेश चक्रवर्ती, बहादुरपुर ग्राम पंचायत प्रधान कर्माध्यक्ष अनिमेष बैनर्जी राजु मुखर्जी पंचायत समिति सह सभापति रेणुका बाउरि तापस चक्रवर्ती सहित तमाम स्थानीय टी एम सी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर असित माल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज मे प्रदेश की जनता का चहुंमुखी विकास
हुआ है। आज इस राज्य मे शिक्षा स्वास्थ्य के लिए कोई पैसा नही देना पड़ता। यहां तक कि अगली बार जब टी एम सी सत्ता मे आएगी तो प्रदेश की सारी जनता को जीवन भर मुफ्त राशन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एस सि एस टि समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए मुफ्त इंतजाम किया गया है। असित माल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते वक्त नरेन्द्र मोदी ने जो भी वादे कीए थे उनमे से एक भी पुरा नही किया गया। ना तो विदेश से काला धन आया और ना ही भ्रष्टाचार के आरोपी किसी बड़ी हस्ति की गिरफ्तारी होई। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री बनते वक्त दो करोड़ नौकरीयो का भी वादा किया था लेकिन वह भी पुरा नही कीया गया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर लोगों को नौकरी के नाम पर भ्रष्टाचार को रोकने के नाम पर झुठ बोलने का आरोप लगाया। असित माल ने कहा कि आज जब पश्चिम बंगाल मे चुनाव आने वाले है तो भाजपा यहां की जनता को यह बोलकर बरगलाने पे तुली है कि प्रदेश मे परिवर्तन लाना है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल मे सत्ता मे आने से पहले तृणमूल ने किसानों को लेकर जो भी कहा था वह सब पुरा किया है। असित माल ने कहा कि ममता बनर्जी के रहते जनता को स्वास्थ्य साथी कार्ड मिल रहा है साइकिल मिलता है मातृयान की सुविधा मिलती है क्योंकि ममता बनर्जी गरीबों की सोचती है किसानो की सोचती है।