खुल्ला पैसा नहीं देने पर दुकानदार पर जानलेवा हमला
नावाडीह थाना क्षेत्र के खरपीटो गांव में संचालित एक राशन दुकान के दुकानदार द्वारा खुल्ला पैसा नहीं देने पर मंगलवार की शाम कुछ मनचला युवकों ने लाठी से प्रहार कर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे दुकानदार सह खरपीटो निवासी लाल किशोर बरनवाल का माथा फट गया । जख्मी हालत में दुकानदार नावाडीह थाना पहुंचे । यहां पुलिस ने जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह भेजा ।