भगवान गणेश का नाम लिखवाकर पढ़ाई की कराया शुरुआत
नावाडीह प्रखंड के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं क्लबों में मंगलवार को मां सरस्वती पूजा की धूम रही । हर तरफ मां की अराधना करने में लोग व्यस्त रहे । जगह जगह मां सरस्वती के गीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था । वहीं दूसरी तरफ भेंडरा के चौरसिया टोला में हो रहे पूजा के दौरान भेंडरा निवासी कुंदन कुमार विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी सुमन विश्वकर्मा अपने तीन वर्षीय पुत्री आरुषी कुमारी संग स्लेट व पेंसिल लेकर पूजा स्थल पहुंची और पंडित विजय पांडेय से संकल्प करा पंडित के देखरेख में पुत्री के हाथों में पेंसिल पकड़ा कर भगवान गणेश का नाम लिख उसका शैक्षणिक कार्य का शुभारंभ कराया ।