आखिर जिसका डर था वही हुआ। कई दिनों से बार - बार न्यूज़ चैनल के माध्यम से मंझिआंव- मेराल मुख्यमार्ग में शकर्कोनी गांव में मेराज खान के घर पास बने गड्ढे का मुद्दा उठाया गया। पर इस गड्ढे की ओर न प्रशासन के कान खड़े हुए न यहां की मुखिया , सरपंच का और न ही वार्ड का। रोड की हालात ऐसी है कि पता ही नहीं चलता कि रोड गड्ढे में है या गड्ढे में रोड है। मेराल से कंडी की ओर जाते हुए बिजली विभाग का ट्रैक्टर का टाली शकरकोनी गांव में मेराज खान के घर के पास आज अचानक गड्ढे में पलटी मार गया। ईश्वर की कृपा है की किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
जिसके कारण आवागमन बन्द हो गया और सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया। गांव वालों के सहयोग से कुछ ही समय मे ट्रैक्टर के इंजन को टाली से काट कर अलग कर दिया गया। जिससे रोड के किनारे से जाम लगी गाड़ी का आवागमन शुरू हो सका।
आज की घटना होने के बाद भी अगर प्रशासन नहीं जगा तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना प्रबल है।
समाचार लिखे जाने तक टाली को सड़क पर से नहीं हटाया गया था। गांव के लोग हटाने की कोशिश कर रहे हैं।