एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: देश के साथ साथ शिल्पांचल में भी देवी सरस्वती की आराधना धूमधाम से की गयी। करीब करीब सभी मोहल्लों मेंआकर्षक पूजा आयोजित किये गये और खास कर अगल अगल थीम का पूजा देखने को मिला। इस बार सरस्वती पूजा में माँ सरस्वती का भी आधार कार्ड शिल्पांचल में देखने को मिला। आसनसोल इस्माइल मुचिपाड़ा वीर मोहन राम बनर्जी रोड में एक क्लब के द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में आधार कार्ड के थीम पर पंडाल बनाया गया है। उसमें मां सरस्वती का आधार कार्ड दर्शाया गया है। जिस पर नाम के रूप में सरस्वती देवी, पिता महादेव, पता आसनसोल इस्माइल मुचिपाड़ा वीर मोहनराम बनर्जी रोड उम्र 16/02/2021 लिखा हुआ है। आधार कार्ड नंबर 001600022021 है।