एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: विधायक जितेंद्र तिवारी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की गई। विधायक जितेंद्र तिवारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।