स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शारदा अष्टमी (16 फरवरी 2021) के दिन जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने भरी हुंकार, कहा वापिस लेंगे शारदा पीठ जो अभी पाकिस्तान के कब्जे मे है। रैली मे शामिल हजारों युवाओ ने शारदा पीठ वापिस लेने की ली सौगंध।