टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद के नेतृत्व में जामुड़िया के श्रीपुर फांड़ि इलाके के नार्थ क्षेत्र में स्थित एक कारखाने के मैनेजर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोप है कि कारखाने में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गयी । यह घटना है जामुड़िया का श्रीपुर फांड़ि इलाके नार्थ क्षेत्र के बी एल ए प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड नामक एक वर्कशाप की। सोमवार को अचानक घटी इस घटना के कारण वर्कशाप में कार्यरत महिला और पुरुष आतंकित हो गये। बाद में घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद निवर्तमान पार्षद बाटुल रजक सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ जामुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ।
पुलिस के सुत्रो के अनुसार इस संदर्भ में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस कारखाने के श्रमिकों का कहना है कि, करीब दो महीने पहले यहां कार्यरत तीन सुरक्षाकर्मियों को प्रबंधन द्वारा किसी विशेष कारण से नौकरी से निकाल दिया गया था। अचानक उन लोगों ने कारखाने के मैनेजर निराकर राउत पर हमला बोल दिया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आयी है । उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया । सोमवार की इस घटना के बारे मे निवर्तमान पार्षद बाटुल रजक ने कहा कि, एक शराबी ने नशे में इस घटना को अंजाम दिया है । उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है । वहीं भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि यही टी एम सी की संस्कृति बन चुकी है।