स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के निवासियों को सरकार 5 रुपये में भरपेट भोजन खिलायेगी। इस योजना को माँ नाम दिया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता से माँ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत मात्र 5 रुपये में लोगों को भात (चावल), दाल, सब्जी और अंडा दिया जाएगा। प्रत्येक दिन दोपहर एक से 2 बजे तक इस योजना के तहत लोग खाना ले पाएंगे। माँ योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से की। आसनसोल नगरनिगम द्वारा उषाग्राम अग्निकन्या भवन के विपरीत स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी शुरुआत की गई है। इस दौरान एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, तबस्सुम आरा, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, कार्यालय अधीक्षक बीरेन्द्रनाथ अधिकारी मौजूद थे। फिलहाल यह योजना कोलकाता नगर निगम, दुर्गापुर नगरनिगम, आसनसोल नगरनिगम इलाके में शुरू की गई है। आने वाले समय में इसे पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी है। राज्य सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की जा रही है।