स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड जमशेदपुर के जुगसलाई में 290 ब्राउन शुगर की पुडि़या के साथ तीन महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इनके पास से 30 हजार रुपये नगद और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए है, इतना ही नहीं इनके पास वजन करने की मशीन भी जब्त की गई है जिससे वे नशे की पुडि़या वजन करते थे।