स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड के देवघर साइबर थाना की पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन इनके पास से पुलिस ने 33 मोबाइल, 56 सिम कार्ड, 07 एटीएम कार्ड, 14 पासबुक, 01 दोपहिया वाहन, 01 लैपटॉप, 01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस सहित 85,750 रुपये नकद बरामद किया है। मीडिया को एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय हो गये है। सूचना पर उन्होंने साइबर डीएसपी नेहा बाला की अगुवाई में छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्दश पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी कर करो थाना क्षेत्र के कोलडीह गांव, देवीपुर थाना क्षेत्र के बंसबरिया गांव, कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव तथा जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह व डुमरागादी गांव में छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।