स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही डायबिटीज व दिल की समस्या भी है। इस बीच उन्हें चेस्ट में इंफेक्शन के कारण आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। आईसीयू में उनकी हालत पर चिकित्सकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।