हक व अधिकार को सशक्त समाज का होना जरुरी : कृष्णदेव
सुरही में समाज को सशक्त बनाने को जुटे ब्राह्मण
नावाडीह के सुरही पुराना पंचायत सचिवालय भवन में रविवार को कान्यकुंबज ब्राह्मण संघ की एक बैठक की गई । बैठक की शुरुआत भगवान परशुराम के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया गया । बैठक में हाल के दिनों चेन्नई में सूरज पांडेय की हुई निर्मम हत्या घटना की निंदा किया गया । ब्राह्मण समाज पर हो रहे निरंतर हमला पर चिन्ता व्यक्त करते हुए समाज के सुरक्षा को ले राज्यपाल को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया । मृतक के आत्मा शांति को दो मिनट का मौन भी धारण किया गया । जल्द ही समाज का नावाडीह प्रखंड कमेटी का गठन करने पर सहमति बनी । झरी पांडेय की अध्यक्षता में तथा प्रदीप पांडेय द्वारा संचालित बैठक में विवेक पांडेय, विशेश्वर पांडेय, अयोध्या पांडेय, सत्येन्द्र पांडेय, प्रदीप पांडेय, अशोक पांडेय, प्रेमचंद पांडेय, घनश्याम पांडेय, सुनील शास्त्री, जीतेन्द्र पांडेय, विजय पांडेय, मनोज पांडेय, कन्हाई पांडेय, फलेन्द्र पांडेय, प्रकाश पांडेय, गंगाधर पांडेय, दीपक पांडेय, विजय पांडेय आदि उपस्थित थे ।