राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की मौजूदगी में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में महंगाई एंव कृषि बिल के विरूद्ध रविवार सालानपुर के कालितला से कुसुमकनाली तक महा बाइक रैली निकली। रैली सालानपुर के कालितला से देन्दुआ, रूपनारायणपुर होते हुये कुसुमकनाली में जाकर तृणमूल कांग्रेस शहीद नेता परेश मंडल एंव रतन मिश्रा को श्रद्धांजलि देकर सम्माप्त हुई। हजारों बाइक, पिकउप, टैम्पो, टोटो, ट्रेक्टरों से कार्यकर्तओं ने लिया रैली में भाग। रैली आरम्भ होने से पूर्व बाराबनी विधायक ने शहीद वेदी पर पुलवामा के शहीदों को फूलों से श्रद्धांजलि दी। बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि यह रैली केन्द्र सरकार के गरीब विरोधी नीतियों के विरुद्ध है, गरीबो किसानों पर कृषि विल एंव महंगाई जो केन्द्र थोप रही है , जिससे गरीब की स्तिथि दिन प्रतिदिन खराब हो रही है , यह रैली देख कर मुझे यह समझ मे आगया की क्षेत्र में अच्छा कार्य कर पाया हूँ, तभी मेरे एक आह्वान पर यहाँ इतने लोग उपस्थित हुए है। ये सभी मुझे अपने प्यार के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मत्तो से जिताएंगे।
रैली में बाराबनी युवा तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक पार्टी महासचिव भोला सिंह एंव भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस नेता व कर्मी उपस्तिथ थे।