राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : 14 फरवरी 2019 दोपहर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 शहिद हो गए थे। शहीद जवानों की याद में रविवार बसुदेवपुर जेमहारी आँचलिक तृणमूल कांग्रेस हुदबा डांगा कार्यालय के तत्वावधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहियोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहिद जवानों को पुष्प अर्पित कर एंव मोमबत्ती जल कर याद किया गया एंव क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सालानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने सभी रक्तदाताओ को रक्तदान का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। इस दौरान बसुदेवपुर पंचायत के प्राधन सुशांतो मण्डल, तृणमूल कांग्रेस नेता काजल गोश्वामी, गोपाल दास, गौतम नाथ, एस के मिराजुल, पिंटू बाउरी, सचिन नाग, अनिल धिबर रहे उपस्तिथ।