टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र मे रविवार भाजपा की ओर से परिवर्तन रैली निकाली गयी। पांडवेश्वर रेलवे स्टेशन से इस रैली की शुरुआत हुई जो कि पांडवेश्वर ब्लाक दफ्तर तक गयी। रैली में शिरकत करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष लखन घोरूई ने कहा कि 2011 मे ममता बैनर्जी ने बंगाल मे परिवर्तन लाने का आह्वान कीया था और उनकी बात पर बंगाल की जनता ने तृणमूल को सत्ता सौंपी मगर पिछले दस सालों मे बंगाल का कोई भला नही हुआ। ना लोगों को रोजगार मिला और ना ही कानून व्यवस्था में सुधार आया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से अब जनता परिवर्तन का परिवर्तन चाहती हैं। उन्होंने कहा कि तारापीठ से इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई है जो कि 28 तारीख को पांडवेश्वर पंहुचेगी। रविवार की रैली मे इस इलाके के लोगों को 28 तारीख की परिवर्तन यात्रा की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि रविवार की रैली मे हजारों की तादाद मे भाजपा कर्मी समर्थक शामिल हुये। पांडवेश्वर की धरती से उन्होंने आरोप लगाया कि पांडवेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने भाजपा कर्मीयो को रोकने की कोशिश की मगर सिर्फ आधे घंटे के अंदर हजारों की तादाद मे भाजपा कर्मी इकठ्ठा हो गयी। लखन घोरूई का कहना था कि जितेन्द्र तिवारी की बात पर अब तृणमूल कर्मीयो को भी भरोसा नही है। तिवारी के राज में राष्ट्रीय संसाधनो को लुटा गया। उन्होंने दावा किया कि लोगों ने मन बना लिया है और भाजपा का प्रत्यासी इस बार चुनाव में 50 हजार से ज्यादा मतो से विजयी होगा।